Knowledge
1.
जनवरी 2013
में संपन्न कांग्रेस के
चिंतन शिविर कहाँ हुआ ?
Ans:
जयपुर में (सोनिया गाँधी
के नेतृत्व में यह कांग्रेस का तीसरा चिंतन शिविर था)
2.
जनवरी 13
में देश की सबसे बड़ी सौर
दूरबीन कहाँ स्थापित की गई है ?
Ans:
उदयपुर
3.
दिसम्बर 2012
में पंचायतीराज के
सशक्तिकरण के लिए तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयजन कहाँ किया गया ?
Ans:
अलवर
4.
राज्य के किस स्थान पर
जापानी कंपनी Hitachi ने ऑटो कंपोनेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है ?
Ans:
नीमराणा (अलवर)
5.
हाल ही में राज्य के किस
स्थान पर 'मेट्रो
रेल' चलाने
की योजना को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय सेद्धान्तिक मंजूरी दी है ?
Ans:
जोधपुर
6.
राजस्थान के किस जिलें
में दूसरी रेल कोच फैक्ट्री लगेगी ?
Ans:
भीलवाड़ा
7.
1 जुलाई 2013
से राज्य के किन तीन
जिलों में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम लागु होगी ?
Ans:
कोटा,
पाली व झुंझनु
8.
केंद्र सरकार द्वारा तेल
उत्पादन के लिहाज से राजस्थान को किस श्रेणी में रखा है ?
Ans:
प्रथम श्रेणी में
9.
वर्तमान में राजस्थान के
वित्त मंत्री कौन है ?
Ans: श्रीमतीवसुंधरा राजे
10.
हाल ही में जोधपुर विकास
प्राधिकरण का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans:
राजेन्द्र सोलंकी
11.
जनवरी 2013
में घोषित पदम्
पुरस्कारों में राज्य की किन दो हस्तियों को चुना गया है ?
Ans:
1. बजरंग लाल ताखर (नौकायन
खिलाड़ी) 2. शाकिर
अली (पेंटिंग कलाकार)
12.
मनरेगा दिवस मनाया जाता
है ?
Ans:
2 फरवरी को ( 2
फरवरी 2013
को 7
वीं वर्षगांठ मनाई गई )
13.
फरवरी 2013
में राजस्थान माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans:
पी. एस. वर्मा (इन्होंने
डॉ. सुभाष गर्ग का स्थान लिया है)
14.
16 वें ई-गवर्नेंस सम्मेलन
में 'Best Government Portal' का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
Ans:
राजस्थान लोक सेवा आयोग,
अजमेर (Rajasthan
Public Service Commission)
15.
दौसा सांसद किरोड़ी लाल
मीना ने हाल ही में किस राजनीतिक पार्टी को लांच किया है ?
Ans:
नेशनल पीपुल्स पार्टी
(राष्ट्रीय जनता पार्टी)
16.
राज्य के नए लोकायुक्त
किसे चुना गया है ?
Ans:
सज्जन सिंह कोठारी
17.
हाल की में राजस्थान की
लोक लेखा समिति का अध्यक्ष पुनः किसे चुना गया है ?
Ans:
गुलाब चंद कटारिया
18.
राजस्थान साहित्य अकादमी
का वर्ष 2012-13 का
सर्वोच्च मीरा पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
Ans:
भवानी सिंह को उनकी कृति '
माणस'
के लिए
19.
राजस्थान में मुख्यमंत्री
निशुल्क जाँच योजना की शुरुआत कब हुई ?
Ans:
7 अप्रैल 2013
20.
राजस्थान में किस स्थान
पर रिफायनरी लगाना तय हुआ है ?
Ans:
बाड़मेर पचपदरा गावं में
21.
मनरेगा योजना के तहत
रोजगार देने के मामले में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
Ans:
चौथा
22.
राज्य ग्रामीण बस सेवा का
शुभारंभ किस बस स्टैंड से किया गया ?
Ans:
उदयपुर बस स्टैंड से